चंडीगढ़ : हुड्डा कुछ भी कर लें, कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी- रामकुमार गाैतम

  1. Home
  2. Politics

चंडीगढ़ : हुड्डा कुछ भी कर लें, कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी- रामकुमार गाैतम

chandigarh


हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि एक जमाना था लोग जमीन बेच कर नौकरियां पाते थे और फिर बेचारे दलालों के चक्कर में फंस जाते थे। फिर निकल नहीं पाते थे।
यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना खर्ची पर्ची के रिकॉर्ड नौकरियां दी हैं। हमारी सरकार ने जातिवाद और जिलावाद को खत्म करके सबका साथ सबका विकास का नारा दिया। हमारी सरकार ने 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी दी है। कल विपक्ष वाले ईवीएम और डिवाइड और रूस की बात कर रहे थे। हमने कल आरक्षण में वर्गीकरण की घोषणा की जिसके बाद प्रदेश में मिठाईयां बंट रही है। हैट्रिक बातों से नहीं बनती।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का विजन होता है लेकिन यह देख कर लगता है कि यह हड़बड़ाहट में तैयार किया गया है। कई विभागों का जिक्र नहीं है यह सिर्फ सरकार का महिमामंडन है जबकि इसमें कमियां और उनके समाधान के बारे में भी जिक्र होना चाहिए था। पूरी दुनिया में, अमेरिका कनाडा तक में यह बात थी कि हरियाणा में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है, समय का फेर है। बिल्ली के भाग से छींका टूट गया है।  
पेज नंबर 4 पर प्रति व्यक्ति आय का जिक्र किया गया है जो 75 लाख लोग बीपीएल श्रेणी में आए वो हरियाणा से थे या बाहर से हैं। सरकार बताए वो कहां से आए। इससे प्रदेश की बदनामी हो रही है। डीएपी खाद की कमी की बात सामने आ रही है मुख्यमंत्री इस पर स्थिति साफ करें। एक किसान ने आत्महत्या भी की है। सरकार को किसान के प्रति अपनी नीति और सोच में बदलाव करना पड़ेगा नहीं तो उसकी दशा और खराब होगी। एसवाईएल के मुद्दे पर सरकारें आईं, वो पानी हमें नहीं मिला रावी ब्यास का पानी तो हम ले ही सकते हैं। जब 370 हट सकती है तो क्या हमें पानी नहीं मिल सकता है। एचपीएससी में डिप्टी सचिव लगाया गया है जिसका कोई प्रावधान नहीं है। वहां भर्ती के नाम लिए गए करोड़ों रुपए पकड़े गए एक चैट भी सामने आई। इस मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए। 
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हम गलत बात नहीं सुनेंगे ये एक आदमी बता दें जो पर्ची खर्ची से भर्ती हुआ हो। हुड्डा ने इस बात पर आपत्ति जताई। रघुबीर कादियान ने कहा कि मनोहर लाल ने इसी सदन में गीता पर हाथ रखकर कहा था कि इस मामले में जो भी दोषी होगा मैं उनको छोड़ूंगा नहीं। आज तक इस मामले की कोई रिपोर्ट नहीं आई। 
भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि जब बीजेपी ज्वाइन की उसी दिन घोषणा की थी कि 50 सीटें बीजेपी की आएंगी। एक तरफ मुकाबला बीजेपी और दूसरी तरफ मुकाबला हुड्डा का है। 
विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच इस बयान पर तीखी बहस हुई।
इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि क्या कांग्रेस हुड्डा की है किसी और का दखल नहीं है। राम कुमार गौतम बहुत अच्छे आदमी है इनको बोलने दो जो कहना चाहते है, बाद में माफी भी मांग लेते हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National