हरियाणा : पूर्व CM खट्टर के भतीजे की ब्रेन ट्यूमर के चलते हुआ देहांत; मेदांता हॉस्पिटल में थे एडमिट

मनोहर लाल खट्टर के भाई (चरणजीत खट्टर) जो रोहतक के प्रीत विहार में रहते है। उनके दो बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) हैं। उनके बेटे वैभव खट्टर ब्रेन ट्यूमर था। इसका उपचार करने के लिए उन्हें करीब 20-25 दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।