हरियाणा: कुलदीप बिश्नोई ने गुरुग्राम बैठक में मांगी 3 टिकट, हिसार की 2 एवं फतेहाबाद की 1 सीट पर लगाया दावा
K9Media
हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई ने गुरुग्राम में दो दिवसीय चुनाव आयोग की बैठक के लिए तीन टिकटों की मांग की है। कुलदीप बिश्नोई ने हिसार की दो और फतेहाबाद की एक सीट पर अपने परिवार की दावेदारी जताई है| कुलदीप अपने बेटे, भाई और दोस्त के लिए ये टिकट मांग रहे हैं| कुलदीप को उम्मीद है कि बीजेपी उन्हें कम से कम तीन सीटें देगी, इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं में तनाव बढ़ गया है| बता दें कि इन तीन सीटों में से एक सीट नलवा भी है। नलवा में रणबीर गंगवा विधायक हैं, वह राज्य के पिछड़े हिस्सों की एक प्रमुख हस्ती हैं और वर्तमान में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं, परन्तु इस सीट पर कुलदीप अपने दोस्त रणधीर पनिहार के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, इस सीट के लिए केंद्र को भेजी गई पट्टिका में रणधीर पनिहार का नाम भी शामिल है|
क्यों दमदार हैं कुलदीप बिश्नोई के दावे?
कुलदीप बिश्नोई हिसार के आदमपुर में रहते हैं| भाजपा ने हाल ही में उन्हें चुनाव प्रचार समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। चूंकि वह दोनों समितियों में हैं, इसलिए वह तीन सीटें अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में उनकी मांग जायज मानी जा रही है| फतेहाबाद से कुलदीप के चचेरे भाई दूड़ा राम और आदमपुर से बेटे भव्य बिश्नोई भाजपा पार्टी में विधायक हैं। संभावना है कि नलवा सीट पर ही पेंच फंस जाएगा। रणधीर पनिहार को टिकट देने के लिए बीजेपी को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का टिकट रद्द करना होगा|
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने खुद चार दिन पहले हिसार में बयान दिया था कि वह हमेशा हरियाणा के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ेंगे| हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई आम चुनाव नहीं लड़ेंगे| एक बयान में कुलदीप ने ये भी कहा कि किस्मत कब बदल जाए पता नहीं, इसलिए वह सीएम पद पर अपनी दावेदारी हमेशा जताते रहेंगे| कुलदीप ने कहा कि मैं एकमात्र नेता हूँ जिसने हरियाणा के सभी गांवों का दो बार दौरा किया है| हर गांव में कार्यकर्ता और मतदाता हैं, ये बात मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ|