गन्नौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केे नेतृत्व में हमारा देश लगातार नई ऊंचाइंयों को छू रहा है। हमारा देश दुनिया की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन चुका है और वह दिन अब दूर नहीं जब हमारा देश दुनिया की तीसरा सबसे शक्तिशाली और मजबूत देश बनकर उभरेगा। जिस तरह राष्ट्रहित में जनता ने भाजपा को चुनकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया उसी प्रकार प्रदेश के हित के लिए जनता भाजपा सरकार को चुनें। देवेन्द्र कौशिक ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव लड़सौली की मुख्य चौपाल, पांची गुजरान में सरकारी स्कूल चौक, भाखरपुर के पंचायत घर, गढ़ी कलां के वाल्मीकि चौक, चिरस्मी की मुख्य चौपाल व टेहा की जरनल चौपाल में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को भाजपा को भारी मतों से जिताने का काम करें। तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद हलके का तेजी से विकास करवाया जाएगा। भाजपा ने जो भी संकल्प लिए हैं उन्हें पूरा कर जनता के हित में और भी निर्णय लिए जाएंगे।