हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में हुआ 5वीं हरियाणा सीनियर योग चैंपियनशिप का शुभारंभ

  1. Home
  2. Sports

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में हुआ 5वीं हरियाणा सीनियर योग चैंपियनशिप का शुभारंभ

sonipat


राई, सोनीपत स्थित प्रदेश के एकमात्र खेल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हरियाणा योग खेल एसोसिएशन द्वारा 5वीं हरियाणा सीनियर योग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति और पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री अशोक कुमार ने किया। 
राष्ट्रीय योग एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रदेश की योग एसोसिएशन की यह 5वीं चैंपियनशिप है। इस अवसर पर हरियाणा योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जयदीप आर्य, सेक्रेटरी श्री सुनील शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 
प्रतियोगिता में भाग लेने की लिए सभी 22 ज़िलों की यूनिट के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

haryana

"खिलाड़ी और समाज को जोड़ने का काम करता है योग"
इस अवसर पर पूरे प्रदेश से भाग लेने आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार जी ने कहा कि योग ने केवल एक खेल या क्रिया है अपितु यह समाज और खिलाड़ी को आपस में जोड़ने का काम करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का खेल विश्वविद्यालय में अभिनंदन किया और चैंपियनशिप के लिए जीत की शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National