रक्तदान से बचाया जा सकता है तीन लोगों का जीवनः डॉ मोनिका स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन ने लगाया प्रथम रक्तदान शिविर

K9media
एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, इसलिए हमें रक्तदान के लिए बढचढकर भाग लेना चाहिए। यह बात जिला रक्तकोष की इंचार्ज डॉ मोनिका सांगवान ने रक्तदाता को बैज लगा शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल के रक्तकोष में स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के तत्वावधान में सांवरिया इंटरप्राइजिज के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 31 युवाओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार, नंबरदार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह कालू ठाकर, सांवरिया इंटरप्राइजिज के संचालक सोनू उर्फ कालिया मौजूद रहे। डॉ मोनिका सांगवान ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से किसी तरह की शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने कहा कि संगठन बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 12 सालों से लगातार काम कर रहा है। डेंगू पीडित और थैलेसिमिया से पीडित बच्चों के लिए रक्तदान कैंप लगाया गया है। जिसमें युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद बच्चों की जान बचाने के काम आएगा। शिविर में शतकवीर राजेश डुडेजा ने कहा कि युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। नियमित रक्तदान से स्वस्थ्य भी ठीक रहता है।