68 वे राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल अंडर 17 पोल वॉल्ट खेल में भिवानी की ज्योति ने जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ में आयोजित 68 वे राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल अंडर 17 एथलेटिक्स में पोल वॉल्ट खेल में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी की छात्रा ज्योति ने स्वर्ण पदक जीता। ज्योति दसवीं कक्षा में पढ़ती है और ज्योति ने पोल वॉल्ट गेम में प्रथम स्थान हासिल करके अपने माता-पिता का अपने अभिभावक का अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य पुष्प लता ने फूल माला पहनकर और अपने आशीष वचनों से छात्रा का स्वागत किया। और स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी फूलमाला पहनकर छात्रा को बहुत-बहुत बधाई दी। 68 वे राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल अंडर 17 एथलेटिक्स खेल में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें भला फेंकना, गोला फेंकना, डिस्कस थ्रो, पोल वॉल्ट, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, बाधा दौड़, 3000 मीटर Walk ,ऊंची कूद ,लंबी कूद, ट्रिपल जंप, इत्यादि इवेंट शामिल थे । प्रतियोगिता में लगभग 1600 खिलाड़ियों ने भाग लिया।