मनु ने इसी ओलंपिक में तीसरी बार निशानेबाजी के फ़ाइनल में पहुँचकर इतिहास रच दिया था, लेकिन वे पदक नहीं जीत पाईं।भारतीय निशानेबाज मनु भाकर शनिवार को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में लगातार तीसरा मेडल हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गईं। उन्होंने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 28 का स्कोर किया। भाकर एक समय दूसरे स्थान पर थीं, लेकिन अंत में वह नीचे खिसक गईं और हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ शूटआउट के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा। मनु पहले ही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं। आपको बता दें कि भारत ने अभी तक पेरिस 2024 ओलंपिक में तीन मेडल जीते हैं, और ये सभी मेडल शूटिंग इवेंट में आए हैं।