मैडल हार गया लेकिन दिल जीत लिया; निशांत देव की ओलंपिक में हार पर मचा बवाल
K9 Media
हरियाणा में करनाल जिले के निशांत देव का देश के लिए मैडल लाने का सपना इस बार टूट गया है| पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 71 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में खेल रहे भारतीय बॉक्सर निशांत देव के हाथ से मैडल छूट गया| मैच के अंत तक बॉक्सर को जीत का एहसास था, लेकिन उनको क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा| रेफरी के फैसले ने पूरे देश को हैरान कर दिया| दूसरे वरीय प्रतिद्वंद्वी वाले मार्को वर्डे अल्वारेज के खिलाफ निशांत 1-4 से हार गए, वह हालांकि मुकाबले में हावी दिख रहे थे| निशांत ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘कोई भी वास्तव में नहीं जानता कि मैंने कितनी मेहनत की, इस सपने को साकार करने के लिए मैंने कितने अनगिनत घंटे समर्पित किए और मैंने अपने प्रशिक्षण में कितनी ईमानदारी और सच्चाई दिखाई| हर दिन इस लक्ष्य की ओर एक कदम था, हर बलिदान मेरी प्रतिबद्धता का प्रमाण था.’’