68वीं राष्ट्रीय स्कूली हॉकी ट्रॉफी ओडिशा के खाते में; हरियाणा दूसरे स्थान पर

बुधवार सुबह हुए फ़ाइनल मुक़ाबले में हरियाणा और उड़ीसा के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। उड़ीसा ने हरियाणा को 3-1 से हराया। ओडिशा की टीम से मिथलेश ने फ़ाइनल मैच में दो गोल और गोलकीपर सुधम ने छह गोल बचा कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हरियाणा स्पर्धा दूसरे स्थान में रहा।