100 मीटर महिला दौड़ में देवडु की सुनीता प्रथम

महिलाएं बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्रामीण- 2के सौजन्य से सुभाष स्टेडियम गोहाना रोड सोनीपत में खंड स्तर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती पूनम महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनीपत ग्रामीण -2 की अध्यक्षता में किया गया I प्रतियोगिता में 100 महिलाये व लड़कियो ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में 100 मीटर में महिला दौड़ मे क्रमशः सुनीता पत्नी जगदीप गांव देवरु प्रथम,सोनू पत्नी जितेंद्र गांव - बखतावारपुर द्वितीय, रानी पत्नी तरुण गांव बन्देपुर तृत्तीय स्थान प्राप्त किया 300 मीटर महिला दौड़ मे पायल पत्नी अमरजीत गांव नागल खुर्द प्रथम, हिमांशी पत्नी सत नारायण गांव बैयानपुर द्वितीय नेहा पत्नी सुरेश
गांव नागल खुर्द तृत्तीयI 400 मीटर दौड़ मे मोनिका पत्नी सेवा राम गांव मुरथल प्रथम, रामदेवी पत्नी दीना गांव नागल खुर्द द्वितीय पायल पत्नी सुरेंद्र गांव मालिकपुर तृत्तीय I
साईकिल रेस मे अनुष्का D/o संदीप गांव भदाना प्रथम अंतिम D/o सत्यवान गांव मेहंदीपुर द्वितीय ,मीनाक्षी D/o, जोगेन्दर गांव बैयानपुर तृत्तीय प्राप्त किया डिस्क थ्रो मे कविता पत्नी सत्यवान गांव मेहंदीपुर प्रथम, सुषमा पत्नी सुनील गांव मेहंदीपुर द्वितीय ,सोनिया पत्नी देविचंद गांव बैयानपुर खुर्द तृत्तीय ने प्राप्त किया म्यूजिकल चेयर मे प्रवीण पत्नी जगदीप गांव ककरोई प्रथम, ललिता पत्नी रिंकू गांब बैयानपुर द्वितीय सुदेश पत्नी भगवान गांव मेहंदीपुर तृत्तीय ने प्राप्त किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति प्रवीण मलिक जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनीपत रही प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय , तृत्तीय स्थान पर आने वाली प्रतिभागीयों को क्रमशः 2100,1100,750/o- रूपये नकद पुरस्कार के रूप मे वितरित किये श्रीमति बबिता सहायक की देख रेख मे खेल प्रतियोगिता सम्पूर्ण हुई इस अवसर पर संतोष अहलावत सुमित्रा, रिंकू, कोमल सुपरवाइजर,सचिन अहलावत DEO, विनय, सुमन आदि उपस्थित रहे ।