रोहतक : राजकीय महाविद्यालय सांपला की छात्राओं ने पहलवानी में भी लहराया परचम

  1. Home
  2. Sports

रोहतक : राजकीय महाविद्यालय सांपला की छात्राओं ने पहलवानी में भी लहराया परचम

rohtak


राजकीय महाविद्यालय सांपला की छात्राओं ने पहलवानी में भी परचम लहराया और अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में रनर ट्रॉफी अपने नाम की । प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने सभी विजेता पहलवानो का महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । खेल विभाग अध्यक्ष डॉ. जयपाल ने बताया की महिला वर्ग में 76 किलोग्राम में ज्योति बेरवाल, 68 किलोग्राम में सृष्टि और 62 किलोग्राम में रीना ने स्वर्ण पद हासिल किया । टीम मैनेजर डॉ दीपक लठवाल ने सभी विजेताओं को और बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी व उज्जवल भविष्य की कामना की ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National