भारतीय साइकलिंग महासंघ और हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा गोहाना में आयोजित की गई खेलो इंडिया महिला साइकलिंग लीग का बुधवार को समापन हो गया। सब जूनियर कैटेगरी के 20 किलोमीटर माश स्टार्ट इवेंट में राजस्थान से अंजलि जाखड़ ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि कर्नाटक की गायत्री किटूर ने रजत और हरियाणा की एंजेल राणा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला जूनियर के 40 किलोमीटर माश स्टार्ट इवेंट में कर्नाटक की पूजा महापती ने स्वर्ण, राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने रजत और बिहार की सुकानी कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग के 50 किलोमीटर माश स्टार्ट इवेंट में उड़ीसा की स्वास्ति सिंह ने स्वर्ण और हरियाणा की पारुल ने रजत पदक हासिल किया। विजेताओं को कुरुक्षेत्र साई हाई परफार्मेंस के डायरेक्टर कुलदीप सिंह वड़ैच ने पदक पहनकर सम्मानित किया। वड़ैच ने भारत सरकार की खेली नीति के चलते ही खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल रहा है। चारों जोन के इंचार्ज नीरज तंवर ने कहा कि सरकार और भारतीय साइकलिंग महासंघ जिस प्रकार हरियाणा में प्रतियोगिताओं को आयोजन का मौका दे रहे हैं, उससे यहां के खिलाडिय़ों को भी आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। इस मौके पर बाक्सिंग कोच मोनिका, अमृतपाल, सोनम, जोगिंद्र सिंह, मनीष साहनी, नीरज साहनी, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, कृपाल सिंह तंवर मौजूद रहे।