21 हजार वाली 32 इंच LG टीवी 2,499 रुपये में

  1. Home
  2. Technology

21 हजार वाली 32 इंच LG टीवी 2,499 रुपये में

lg


कैसे 21 हजार वाली टीवी खरीदें 2,499 रुपये में?

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप्स की वजह से स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ी है। स्मार्ट टीवी के बढ़ते डिमांड की वजह से इनकी कीमत में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वही अगर बात LG और Sony स्मार्ट टीवी ब्रांड की बात करें, तो इनकी कीमत Xiaomi, Realme जैसे ब्रांड की स्मार्ट टीवी से काफी ज्यादा रहते हैं। हालांकि Flipkart डील में LG ब्रांड की 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी को मात्र 2,499 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 21,990 रुपये है। हालांकि Flipkart के डिस्काउंट ऑफर में इसे 38 फीसद की छूट पर खरीदा जा सकेगा।

कैसे 21 हजार वाली टीवी खरीदें 2,499 रुपये में?
LG 32 inch HD Ready LED Smart WebOS TV की रिटेल प्राइस 21,990 रुपये है। जिसे फ्लिपकर्ट पर 38 फीसद छूट के साथ 13,499 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। स्मार्ट टीवी की खरीद पर 11,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद स्मार्ट टीवी की कीमत 2,499 रुपये रह जाती है। इसके अलावा फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से स्मार्ट टीवी खरीदने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही UPI ट्रांजैक्शन पर 5 फीसद छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं LG स्मार्ट टीवी को 1,500 रुपये के मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

  • स्मार्ट टीवी की खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी मिल रही है। इसका मतलब है कि अगर आपको स्मार्ट टीवी पसंद नहीं आती है, तो उसे 7 दिनों के अंदर पूरा पैसे वापस पा सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है।
  • स्पेसिफिकेशन्स
  • LG की 32 इंच स्मार्ट टीवी WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 1366 x768 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। जबकि स्मार्ट टीवी का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 50Hz है। स्मार्ट टीवी की साउड आउटपुट 10W है। स्मार्ट टीवी में Netflix,Prime Video, Disney+Hotsta और Youtube का सपोर्ट मिलता है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National