डिजिटल हरियाणा: प्रदेश के इस जिले में ड्रोन से डिलीवरी; कुछ ही मिनटों में पहुंचेगा सामान

हरियाणा में गुरुग्रामवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योकि स्काई एयर नाम की कपंनी ने शहर वासियों को जाम की समस्या को देखते हुए एक नया तरीका अपनाया है जिसमे कंपनी ने रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।
गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते सड़कों पर जाम अब आम हो गया है। शहरवासियों को जब रोजमर्रा के सामान को खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में स्काई एयर नामक कंपनी ने लोगों को जाम से निजात दिलवाने और रोजमर्रा का सामान उनके घर और सोसायटी में पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।
कंपनी सामान को ड्रोन की मदद से सोसायटी में पहुंचा रही है। इससे लोगों को घर बैठे रोजमर्रा का सामान भी मिल जाएगा। 7 मिनट में डिलीवरी कर उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है।