निकिता मामले में आज आएगा अदालत का फैसला

मंगलवार को सरताज बसवाना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो गयी थी बहस पूरी
आज अदालत सुनायेगी अपना फैंसला
आरोपी तौसीफ , रेहान और अजरु पर होगा फैंसला
26 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के सामने गोली मारकर की गई थी निकिता की हत्या
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही थी मामले की सुनवाई
11 दिनों में 700 पन्नो की चार्जशीट की गई थी दाखिल