जींद अनाज मंडी में खिंच गई रेखा, देखकर किसान और आढ़ती हैरान

जींद । गेहूं खरीद के दौरान अनाज मंडी में जाम न लगे, बारिश में सड़कों पर खड़े पानी में फसल न भीगे, उठान सही तरीके से हो और किसानों को परेशानी न हो, इन सब समस्याओं के निदान के लिए मार्केटिंग बोर्ड ने दुकानों के आगे पीले रंग की रेखा खींच दी है। गेहूं लेकर आने वाले किसानों को इस पीले रंग की सीमा रेखा के भीतर ही अपनी फसल उतारनी होगी। इसका उल्लंघन होने पर मार्केट कमेटी की तरफ से किसान के संबंधित आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मार्केटिंग बोर्ड ने सड़क से लगभग एक-डेढ़ फुट की दूरी पर नई अनाज मंडी के कॉमन व दुकानों के फड़ों पर पीले रंग की सीमा रेखा खींचने का काम शुरू कर दिया है। आढ़तियों को अपने किसानों की फसल इस सीमा रेखा के भीतर उतरवानी होगी। साथ ही, इन आढ़तियों को उनकी फसल का तोल कर कट्टों की भरवाई व कट्टों की कतार एवं स्टैग भी पीली रेखा के अंदर ही लगाना होगा। ऐसा न करने पर मार्केट कमेटी संबंधित आढ़ती के विरुद्ध कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर सकता है।