सब्जी मंडी में आढ़ती सहित तीन लोगों को बदमाशों ने मारी गोली।

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

सब्जी मंडी में आढ़ती सहित तीन लोगों को बदमाशों ने मारी गोली।

सब्जी मंडी में आढ़ती सहित तीन लोगों को बदमाशों ने मारी गोली।


पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में आढ़ती और किसान सहित तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। आढ़ती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।।


अस्पताल में उपचार कराते हुए और खून से लथपत दिखाई दे रहा यह व्यक्ति बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में आढ़त का काम करता है हेम सिंह नाम के इस व्यक्ति को आज सुबह करीब 6:00 बजे चार पांच बदमाश इसकी दुकान पर आए और सरेआम गोलियां मारकर फरार हो गए इसी दौरान अपनी फसल बेचने आया किसान और एक पल्लेदार भी गोली लगने से घायल हो गया। घायल हेम सिंह की माने तो उनकी जमीन को लेकर पहले भी हत्या का मामला कोर्ट में चला हुआ है। इसी के चलते आज उन पर यह हमला हुआ है।

वही मंडी के प्रधान की मानें तो यह पांच से छोटी घटना है और हर बार पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती इसी प्रकार बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं अगर पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बल्लभगढ़ सब्जी मंडी पूर्ण तरह से बंद हो जाएगी और मंडी के सभी लोग धरने पर बैठ जाएंगे।।

वीओ - वही थाना आदर्श नगर एडिशनल एसएचओ ओमप्रकाश की माने तो आज सुबह लगभग 6:00 बजे कुछ बदमाशों ने मंडी में आरती सहित दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया है फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगालने की कोशिश कर रही है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National