खरकड़ा वासियों ने खुद ही की जलघर की सफाई।

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

खरकड़ा वासियों ने खुद ही की जलघर की सफाई।

खरकड़ा वासियों ने खुद ही की जलघर की सफाई।


महम से सोहन फरमाणा की रिपोर्ट 

महम चौबीसी के गांव खरकड़ा वासियों ने चलाया जलघर की सफाई का अभियान।सुबह  ही जलघर पर पहुंचे गांव वासी।महिलाएं बच्चे सभी ने गांव वासी समाजसेवी रिटायर्ड अध्यापिका जयकौर के नेतृत्व में चलाया सफाई अभियान।जयकौर ने बताया कि कई बार अधिकारियों को शिकायत दी गई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं कर हुई।अब गर्मी के मौसम को देखते हुए ताकि ग्रामीणों को पीने का साफ पानी मिल सके।उहोंने बताया कि 2013में विधायक आनंद सिंह दांगी ने 70 लाख रुपये से गांव में पीने के पानी का प्रबंध किया था।उसके बाद अब सरकार नई पाइप लाइन डलवा रही है।इसलिए उन्होंने जलघर की सफाई का अभियान चलाया है।महिलाओं ने बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है।आज महिला व बच्चे अपनी मर्जी से सफाई अभियान चलाए हुए हैं ताकि ग्रामीणों को गर्मी में साफ पीने का पानी मिल सके।जलघर में सफाई का कोई प्रबंधनहीं है।शराबी बोतल गिलाश आदि खाली कर जलघर में फैंक देते हैं। 15 दिन में पानी आता है वह भी खारा होता है पीने लायक नहीं होता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub