गायब हुई शिक्षिका का आया पिताजी के पास फोन

लोहारू-क्षेत्र से गायब हुई शिक्षिका का आया पिताजी के पास फोन,धारूहेड़ा में बताई जा रही है लड़की, लड़की को लाने के लिए सीआईए पुलिस व लड़की के परिजन हुये धारूहेड़ा के लिए रवाना, मंगलवार को हुई थी गाइब,पिताजी की शिकायत पर बहल थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा। ओबरा गांव की रहने वाली है लड़की।