नए साल पर शराब पीने वालों के लिए आदेश जारी, पुलिस करेगी ये काम

  1. Home
  2. Travelling

नए साल पर शराब पीने वालों के लिए आदेश जारी, पुलिस करेगी ये काम

नए साल पर शराब पीने वालों के लिए आदेश जारी


हिमाचल में न्यू ईयर मनाने जाने वालो के लिए बड़ी खबर है, नए साल पर जमकर शराब पीने वालों के लिए सरकार ने आदेश जारी किया है, सरकार ने कहा है कि अब से शराब पीने वाले पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी। CM सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है।

मंगलवार को शिमला में विंटर कार्निवल में पहुंचे CM ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। CM ने इसके लिए अतिथि देवो भव: की संस्कृति का हवाला दिया। CM ने यह भी कहा कि 5 जनवरी तक होटल–ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे।


CM सुखविंदर सुक्खू ने कहा– कोई भी अगर थोड़ा बहुत झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है। उसे प्यार से रखना है। यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है। मैंने पुलिस वालों को भी निर्देश दिए हैं कि परिवार के साथ जो झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें बड़े प्यार से उनके होटल तक छोड़ना है।


2 जनवरी तक शिमला का विंटर कार्निवल सभी प्रकार के टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है। भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति है। हिमाचल की भी संस्कृति है कि सबके साथ मेल–मिलाप, भाईचारे के साथ इस विंटर कार्निवल का आनंद उठाएं। जो भी टूरिस्ट यहां आते हैं, उनसे बड़े प्यार से रहें।


मेरा टूरिस्टों से भी अनुरोध रहेगा कि प्लास्टिक और खाने की चीजों को डस्टबिन में डालें। उसे यहां-वहां न फेंकें, ताकि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे। अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें। गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें।


CM सुक्खू ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक टूरिस्टों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इससे टूरिस्टों को देरी से पहुंचने पर भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National