जमीन विवाद के चलते दो भाइयों ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की अपने चचेरे भाई की हत्या

एंकर एक कनाल जमीन विवाद के चलते दो भाइयों ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की अपने चचेरे भाई की हत्या।घटना बुडिया थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर की है।जहाँ जमीनी विवाद के चलते जब कल शाम एक पंचायत हुई और जैसे ही पंचायत से मुबारिक निकला तो उसके चचेरे भाइयों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया ।जिसके बाद उसे ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया और ईलाज के दौरान मुबारिक ने दम तोड़ दिया।इस मामले में बुड़िया पुलिस ने मुबारिक के चचेरे भाई इस्लाम उसके भाई जरीफ और इस्लाम की पत्नी समेत 3 लोगो पर हत्या का मामला दर्ज किया है।शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
बीबीपुर निवासी 25 वर्षीय मुबारिक का अपने चचेरे भाइयों के साथ प्लाट को लेकर झगड़ा था। 3 दिन पहले झगड़ा हुआ और कल उनकी शाम के समय पंचायत हुई पंचायत में निर्णय लिया गया कि उनका बैठकर प्लाट का बंटवारा कर दिया जाएगा। आरोप है कि जैसे पंचायत खत्म हुई तो उसके बाद इस्लाम ,जरीफ और इस्लाम की पत्नी साइस्ता ने मुबारिक पर चाकू से हमला कर दिया आरोप है ।जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया ।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वही पुलिस ने 3 लोगो पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।