गोहाना में दुकान से नकदी व सामान चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार

गोहाना:
शहर में पुरानी अनाज मंडी में चोरों ने शटर के ताले तोड़ कर दुकान से नकदी व समान चुरा लिया। शहर थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज करके दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
शहर में पुरानी अनाज मंडी निवासी विशाल ने मंडी में ही जरनल स्टोर की दुकान कर रखी है। चोरों ने दो अप्रैल की रात को शटर के ताले तोड़ कर दुकान से सामान व नकदी चोरी कर ली थी। विशाल ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। शहर थाना गोहाना के प्रभारी सवित ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित देवीपुरा निवासी सुमित व अंकित को काबू कर लिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। सुमित पहले भी चोरी की घटना में संलिप्त रहा है।