Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से इस वक्त की सबसे बुरी खबर, आतंकियों से एनकाउंटर में शहीद हुए हमारे जांबाज

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से इस वक्त की सबसे बुरी खबर, आतंकियों से एनकाउंटर में शहीद हुए हमारे जांबाज

news


Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में आर्मी कर्नल, मेजर और डीएसपी बुधवार (13 सितंबर) को शहीद हो गए. 

भारतीय सेना (Indian Army) ने ये जानकारी दी. 

इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के गाडोले इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई.

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में लगातार मुठभेड़ जारी है. 

अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजौरी में बुधवार को ही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया. 

इससे राजौरी जिले के सुदूरवर्ती नारला गांव गांव में तीन दिन से जारी अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

सुदूरवर्ती नारला गांव में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. 

गोलीबारी में सेना का एक जवान और सेना की श्वान इकाई की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर केंट भी शहीद हो गई, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
 

Around The Web

Uttar Pradesh

National