Ananya Singh ने 22 की उम्र में पहले ही प्रयास में बनीं IAS, जानिए सफलता की कहानी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Ananya Singh ने 22 की उम्र में पहले ही प्रयास में बनीं IAS, जानिए सफलता की कहानी

savv


अनन्या सिंह (Ananya Singh) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं.

अनन्या सिंह एक साल की तैयारी से पहले प्रयास में ही यूपीएससी पास करके आईएएस बनी.

ascas

Ananya Singh ने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से की थी.

बता दें कि अनन्या सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं.

ascasc

Ananya ने 10वीं में 96 प्रतिशत और 12वीं में 98.25 प्रतिशत अंक हासिल किया था.

saca

इसके बाद अनन्या ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया.

अनन्या सिंह बचपन से ही IAS अफसर बनना चाहती थीं.

csa

अनन्या सिंह रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थी, लेकिन शुरुआत में वो 7 – 8 घंटे पढ़ती थीं.

jk.jk

Ananya का कहना है कि प्री और मेंस एग्जाम से पहले का समय बहुत कठिन होता है.

अनन्या ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास करके 51वीं रैंक हासिल की थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National