Chankya Niti: जिस घर की महिला में नहीं होती ये 4 चीजें, घर बन जाता है नर्क"

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Chankya Niti: जिस घर की महिला में नहीं होती ये 4 चीजें, घर बन जाता है नर्क"

asc


Chankya Niti:  आचार्य चाणक्य ने चार ऐसी आदतों के बारे में बताया है, जिनमें एक भी किसी में हो तो वह हमेशा तंगहाल रहता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार, लोगों की मैले और गंदे कपड़े पहनने की आदत ठीक नहीं होती है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस तरह की आदत वालों के पास कभी भी धन नहीं टिक पाता हैवहीं जिस इंसान को दांत साफ रखने की आदत न हो, उनमें मैल भरा रहता हो, उनके पास भी धन नहीं टिकता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस इंसान को ज्यादा खाने की आदत हो यानी भुक्कड़ स्वभाव का हो, वह भी तंगहाल रहता है> सूर्य निकलने से सूर्य डूबने तक अगर किसी को सोने की आदत है तो उसपर भी कभी धन नहीं टिकता है.

चाणक्य के अनुसार, इन आदतों वाला इंसान चाहे कोई भी हो, मां लक्ष्मी उसके पास जाना पसंद नहीं करती हैंमां लक्ष्मी को गंदगी व आलस से बैर है, इस वजह से इंसान के लिए जीवन में ये सुधार काफी जरूरी है. वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान का धन ही सबसे बड़ा मित्र है जो संकट में सबसे पहले काम आता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National