Haryana News: इकलौती बेटी हुई फरार , घर से रूपये और जेवरात मिले गायब, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
हिसार में एमबीए की छात्रा घर से फरार हो गई। वह अपने साथ 40 हजार रुपए व सोने के जेवरात ले गई है।
हिसार में एमबीए की छात्रा घर से फरार हो गई। वह अपने साथ 40 हजार रुपए व सोने के जेवरात ले गई है। उसके पिता ने इसकी शिकायत एचटीएम थाने में दी है। पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए आस-पास के एरिया में सर्च अभियान चलाया, लेकिन वह नहीं मिली।
Haryana News: हिसार में एमबीए की छात्रा घर से फरार हो गई। वह अपने साथ 40 हजार रुपए व सोने के जेवरात ले गई है। उसके पिता ने इसकी शिकायत एचटीएम थाने में दी है। पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए आस-पास के एरिया में सर्च अभियान चलाया, लेकिन वह नहीं मिली।
महावीर कॉलोनी रामलीला मैदान निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने किराना की दुकान कर रखी है। उसके 2 बच्चे एक लड़का औक एक लड़की है। उसकी बेटी हिसार के जीजेयू में MBA कर रही है। वह कल देर रात घर से अचानक लापता हो गई।
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चलाया सर्च अभियान
परिजनों ने घर का सामान संभाला तो 40 हजार रुपए कैश सोने की चेन और सोने की अंगूठी नहीं मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी युवक ने उसे बहला फुसला लिया है। जिसके इशारे पर वह घर से नकदी व जेवरात लेकर फरार हुई है। पुलिस व परिजनों ने उसकी तलाश के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।