Haryana News: हरियाणा में युवक भगा ले गया मामा के घर आई लड़की, परिजनों ने लगाया ये आरोप

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Haryana News: हरियाणा में युवक भगा ले गया मामा के घर आई लड़की, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Haryana News: In Haryana, a young man abducted a girl who came to her maternal uncle's house, family members made this allegation

हरियाणा के हिसार जिले में अपने मामा के घर आई युवती को एक युवक भगा ले गया। युवती के मामा ने युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।


Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले में अपने मामा के घर आई युवती को एक युवक भगा ले गया। युवती के मामा ने युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। 

मामा ने आरोप लगाया कि युवक उसकी भांजी को डरा धमका कर जबरन अपने साथ ले गया है। उसने मामले की शिकायत आजाद नगर पुलिस थाने में दी। गांव आर्य नगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी भांजी दीपावली पर उनके पास आई थी। सुबह वह अचानक लापता हो गई। 

उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। उसने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि वह करीब एक साल से गांव कशुन जिला जींद निवासी मोहित के संपर्क में थी। वह उसे बहला-फुसला कर ले गया है। दोनों मोबाइल पर बातें करते थे

व्यक्ति ने आरोप लगाया कि आरोपी मोहित आपराधिक किस्म का है। वह उसकी भांजी के साथ कुछ भी कर सकता है। आरोपी युवक का फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
 

Around The Web

Uttar Pradesh

National