Haryana News Update: हरियाणा के नेशनल हाईवे 9 पर लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा, इस गांव में बनेगा फ्लाईओवर

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Haryana News Update: हरियाणा के नेशनल हाईवे 9 पर लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा, इस गांव में बनेगा फ्लाईओवर

हिसार में सोरखी में नेशनल हाईवे 9 पर फ्लाईओवर निर्माण सहित 4 बड़े विकास कार्यों को मंजूरी मिली है।

हिसार में सोरखी में नेशनल हाईवे 9 पर फ्लाईओवर निर्माण सहित 4 बड़े विकास कार्यों को मंजूरी मिली है।


Haryana News Update :  हिसार में सोरखी में नेशनल हाईवे 9 पर फ्लाईओवर निर्माण सहित 4 बड़े विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। सांसद बृजेंद्र सिंह की मांग पर हिसार संसदीय क्षेत्र में NHAI ने विभिन्न विकास कार्यों को यह मंजूरी दी है।

हिसार के सांसद बृजेंद्र ने NH52 पर बरवाला-मतलोडा में सर्विस रोड का निर्माण करने, बीड़ बाबरान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्विस रोड का निर्माण व सोरखी में NH9 पर फ्लाईओवर का निर्माण करने व गांव डूमरखां में अंडरपास में लाइट्स की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भेजा था।

NHAI ने लगाई स्वीकृति की मोहर
NHAI ने गुरुवार को इन चारों प्रस्तावों पर मंजूरी पर मोहर लगा दी है। जिसके बाद अब हिसार संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की गाड़ी तेज होगी। इसे राजस्थान चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। राजस्थान से सटे क्षेत्रों में भाजपा द्वारा विकास कार्य तेज किए जा रहे हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National