Haryana News: खरीददारी करने गई युवती नहीं लौटी घर, थाने पहुंचा परिवार

रोहतक के एक गांव की युवती लापता हो गई। वह बाजार में सामान खरीदने के लिए आई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। युवती का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
Haryana News: रोहतक के एक गांव की युवती लापता हो गई। वह बाजार में सामान खरीदने के लिए आई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। युवती का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। युवती की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक बेटी है। जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है। बेटी सामान खरीदने के लिए रोहतक के बाजार में आई थी, लेकिन शाम तक वह सामान खरीदकर वापस घर नहीं लौटी। देर शाम तक वह बेटी का इंतजार करते रहे। वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने युवती की तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग भी नहीं लगा।
मोबाइल भी आ रहा बंद
पीड़िता ने बताया कि बेटी से फोन पर भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। युवती की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक युवती नहीं मिल पाई