Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, फटाफट करें चेक
अंबाला डिपो के शहीद भाई राजवीर को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वाहन पर 15/11/2023 को हरियाणा प्रदेश में पूर्णतया चक्का जाम का आह्वाहन किया था,
एक दिन का और चक्का जाम रहेगा :- सांझा मोर्चा
16/11/2023 को भी रहेगा हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम:- सांझा मोर्चा
अंबाला डिपो के शहीद भाई राजवीर को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वाहन पर 15/11/2023 को हरियाणा प्रदेश में पूर्णतया चक्का जाम का आह्वाहन किया था,आज छह राज्यों की राज्य परिवहन यूनियनों ने समर्थन कर दिया है,कुछ ने ऑफिशियली अनाउसमेंट भी कर दी है और बाकी जल्द ही आ जायेंगी ।
सभी ने ये कहा कि इस दुख और संघर्ष की घड़ी में सभी राज्य परिवहन संगठन हरियाणा रोडवेज के साथ है और हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के दिए समय तक हरियाणा सरकार ने हल नहीं किया तो सभी राज्यों के संगठन हरियाणा में बसें नहीं भेजेंगे और समय आने पर पूर्णतया बंद भी किया जा सकता है । लेकिन हरियाणा सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही, सरकार के ढीले रवैए और अनदेखी को देखते हुए हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने फैसला लिया है कि कल यानी 16/11/2023 को भी हड़ताल जारी रहेगी ।
कल भी हड़ताल और प्रदर्शन जारी रहेगा !
आप सभी से अपील है भाईचारा कायम रखें, और शहीद भाई राजवीर और उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में योगदान बरकरार रखें ।
निवेदक :-
हरियाणा रोडवेज
सांझा मोर्चा