IAS Mudra : पिता का सपना पूरा करने के लिए एक किए दिन और रात, बेटी पहले बनी IPS फिर IAS

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

IAS Mudra : पिता का सपना पूरा करने के लिए एक किए दिन और रात, बेटी पहले बनी IPS फिर IAS

NEWS



IAS Mudra उत्तराखंड के कर्णप्रयाग जिले में रहती हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है.


मुद्रा ने बचपन से ही बढ़िया पढ़ाई की। उनके 10वीं में 96% और 12वीं में 97% मार्क्स थे.

उन्होंने एक मेडिकल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई की और वहां गोल्ड मेडल जीता.

IAS Mudra Gairola फिर वह दिल्ली आई और एमडीएस की पढ़ाई की.

मुद्रा के पिता का सपना था कि उनकी बेटी IAS अफसर बने.

परंतु मुद्रा ने अपने सपनों के पीछे जाने के लिए UPSC की तैयारी करना शुरू किया.

मुद्रा ने साल 2021 में यूपीएससी एग्जाम 165वीं रैंक हासिल करके आईपीएस बन गईं.

साल 2022 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 53वीं रैंक हासिल की और आईएएस बन गईं.

IAS Mudra स्कूल में भारत की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी से सम्मानित हो चुकी हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National