IAS Success Story: इंजीनियर से IAS बनने में अर्पित को चार साल लगे, जानिए सफलता की कहानी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

IAS Success Story: इंजीनियर से IAS बनने में अर्पित को चार साल लगे, जानिए सफलता की कहानी

wqdqw


दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जानी वाली UPSC को दो बार पास किया है.

बात कर रहे है, साल 2023 बैच की आईएएस अधिकारी अर्पिता थुबे की.

sdv

अर्पिता ने कुल चार बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी, जिसमें वे दो बार सफल रहीं.

अर्पिता ने अपना पहला प्रयास साल 2019 में किया था, जिसमें वे प्रीलिम्स तक पहुंच सकीं.

svd

2020 में उन्होंने दूसरी बार प्रयास किया, जहां वे सफल रहीं.

2020 में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में अर्पिता ने ऑल इंडिया 383वीं रैंक हासिल की थी.

sdv

आईपीएस से ब्रेक लेकर 2021 में फिर परीक्षा दी, लेकिन इस बार उन्हें असफलता हाथ लगी.

अर्पिता ने हार नहीं मानी और साल 2022 में चौथा प्रयास किया.

acs

इस परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और रैंक भी अच्छी रही.

2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अर्पिता ने ऑल इंडिया 214वीं रैंक हासिल की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub