Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना ने लश्कर के 5 आतंकी किए ढेर, 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर जारी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना ने लश्कर के 5 आतंकी किए ढेर, 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर में सेना ने लश्कर के 5 आतंकी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरा एनकाउंटर शुरू हो गया। सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ राजौरी में हो रही है। 


Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरा एनकाउंटर शुरू हो गया। सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ राजौरी में हो रही है। 

इससे पहले कुलगाम में गुरुवार सुबह एक एनकाउंटर शुरू हुआ था। 19 घंटे के ऑपरेशन के बाद सेना ने लश्कर के पांच आतंकियों को मार गिराया। पांचों आतंकी लश्कर ए तैयबा (LeT) से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के बताए जा रहे हैं।

16 नवंबर की शाम कुलगाम के सामनू इलाके सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। 

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे से शुरू हुआ था। देर रात अंधेरे की वजह से इसे रोक दिया गया, लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई। 

पांचों आतंकी जिस घर में छिपे हुए थे, क्रॉस फायरिंग के दौरान उसमें आग लग गई। आतंकियों की बॉडी ड्रोन कैमरा के जरिए देखी गई है। ऑपरेशन में सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट), CRPF और राज्य पुलिस शामिल थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National