Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताया अपनी सफलता का राज, जानें खुद दिया जवाब

Jaya Kishori : जया किशोरी आज के दिन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो एक फेमस कथावचक है।
जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। जहां वो वीडियो शेयर करती है।
जया किशोरी ने कई बार इंटरव्यू भी दिए है जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में जिक्र करती है
इंटरव्यू में जया किशोरी से पूछा गया कि उन्हें सफलता कैसे मिली?
जया किशोरी ने बताया कि 'मैं सब जैसी ही हूं।'
फिर बताया इन्होंने 'मैंने बहुत मेहनत की है।'
जया किशोरी कथा और मोटिवेशन करने का काम करती है।
फिर जया कहती कि भगवान का साथ नहीं छोड़ा जा सकता है।'
जया किशोरी बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त हैं।