LPG Cylinder Price: 450 रुपये में मिल रहा है रसोई गैस सिलेंडर, फिर मत कहना नहीं लगी खबर
LPG Cylinder Price: रसोई गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है, वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने राहत की खबर दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि वो महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देगी.
वहीं, महिलाओं से बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी. इसके साथ ही महीने में केवल 100 रुपये का बिल आए इसकी व्यवस्था सरकार रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि सावन के महीने में महिलाओं को केवल 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलिंडर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल पोस्ट में बताया है कि कम कीमत पर रसोई गैस सिलिंडर समेत वह कई तरह के लाभ लाडली बहनों को देने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 1108 रुपये के करीब है. जबकि, इस माह केवल 450 रुपये का सिलिंडर दिए जाने की घोषणा के बाद महिलाओं को करीब 658 रुपये बचत होगी.
वहीं राजस्थान सरकार अपने पात्र नागरिकों को केवल 500 रुपये रसोई गैस सिलिंडर उपलब्ध करा रही है. एलपीजी सिलिंडर की यह कम कीमत अप्रैल 2023 से लागू है.