mughal emperor : मुगल बादशाह का काला सच, इस हरकत से हिंदू बीवी को हरम में करनी पड़ी थी खुदकुशी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

mughal emperor : मुगल बादशाह का काला सच, इस हरकत से हिंदू बीवी को हरम में करनी पड़ी थी खुदकुशी

csa


mughal emperor : भारत पर 300 से ज्यादा साल तक राज करने वाले मुगलों का एक लंबा इतिहास रहा है.

एक मुगल बादशाह की पत्नी के बारे में बताएंगे, जिसने हरम में जहर खाकर जान दे दी थी.

ewf

जहांगीर की पहली पत्नी मानबाई, जिनको शाह बेगम नाम से भी जाना जाता है.

मानबाई आमेर के राजा भगवंत दास की बेटी और अकबर के सेनापति मानसिंह की बहन थीं.

dsv

अकबर की पत्नी जोधाबाई ने अपने बेटे सलीम यानी जहांगीर के लिए मानबाई का हाथ मांगा था.

राजकुमारी मानबाई अपने आदर्शों, खूबसूरती और सिद्धांतों के लिए मशहूर थीं.

dsv

जब वह 15 साल की थीं तब उनका निकाह से हुआ था.

कहा जाता है कि मानबाई और सलीम की शादी सबसे महंगी शादियों में से एक थी.

dvs

मानबाई का भाई माधो सिंह और खुसरो की बदतमीजियां जहांगीर के प्रति बढ़ती चली जा रही थीं.

यही बात वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और सदमे में चली गई.

dvs

एक दिन मानबाई ने भारी मात्रा में अफीम खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
 

Around The Web

Uttar Pradesh

National