mughal emperor : मुगल बादशाह का काला सच, इस हरकत से हिंदू बीवी को हरम में करनी पड़ी थी खुदकुशी

mughal emperor : भारत पर 300 से ज्यादा साल तक राज करने वाले मुगलों का एक लंबा इतिहास रहा है.
एक मुगल बादशाह की पत्नी के बारे में बताएंगे, जिसने हरम में जहर खाकर जान दे दी थी.
जहांगीर की पहली पत्नी मानबाई, जिनको शाह बेगम नाम से भी जाना जाता है.
मानबाई आमेर के राजा भगवंत दास की बेटी और अकबर के सेनापति मानसिंह की बहन थीं.
अकबर की पत्नी जोधाबाई ने अपने बेटे सलीम यानी जहांगीर के लिए मानबाई का हाथ मांगा था.
राजकुमारी मानबाई अपने आदर्शों, खूबसूरती और सिद्धांतों के लिए मशहूर थीं.
जब वह 15 साल की थीं तब उनका निकाह से हुआ था.
कहा जाता है कि मानबाई और सलीम की शादी सबसे महंगी शादियों में से एक थी.
मानबाई का भाई माधो सिंह और खुसरो की बदतमीजियां जहांगीर के प्रति बढ़ती चली जा रही थीं.
यही बात वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और सदमे में चली गई.
एक दिन मानबाई ने भारी मात्रा में अफीम खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.