Mughal Harem: मुगल साम्राज्य की 8 सबसे खूबसूरत रानियाँ, जिनके आगे पीछे पानी भरते थे बादशाह

Mughal Harem: मुगल बादशाह काफी खुशमिजाज बादशाह थे जो कि अपनी रानियों को सिर का ताज बना कर रखते थे. मुगल बादशाह की कुछ बेगमें ऐसी भी थी जिनके हमेशा आगे पीछे धूमते रहते थे.
जहांआरा बेगम शाहजहां की बेटी थी जिन्होने अपनी मां की मौत के बाद सारी चीजें खुद ही संभाली थी.
रोशनआरा बेगम ने ही औरंगजेब को बादशाह बनवाया था. उनका आदेश हर कोई मानता था.
नूरजहां को सबसे शक्तिशाली रानियाँ में से एक माना जाता था.उनकी हर बात को सब मानते भी थे.
गुलबदन बेगम बाबर की बेटी थी और उनकी हर सलाह को माना भी जाता था.
हामिदा बानो बेगम अकबर की मां थी और उनकी बात को कोई भी नहीं टालता था.
रूकैया बेगम अकबर की पहली बेगम थी जिनकी बात को टालने की हिम्मत किसी पर नहीं थी. 58 साल तक हिंदूस्तान की मल्लिका बनी रहीं थी और शक्तिशाली रानी बनकर रही थी.