Mughal Harem: एक ऐसी राजकुमारी जिसने भाई के दुश्मन के साथ किया ये काम, बाद में जो हुआ...

Mughal Harem: मुगल ने भारत पर कई सालों तक राज किया है। मुगलों के बारे में सब लोग जानते है।
लेकिन मुगलों की बहनों के बारे में लोगों के पास कम जानकारी है।
एक राजकुमारी ने अपने भाई को बचाने के लिए भाई के ही दुश्मन से शादी कर ली।
उस राजकुमारी नाम खानजादा बेगम था। खानजादा बाबर की बहन थी।
शायबानी से बाबर हार गया था और 6 महीने उसने बाबर को घेरे रखा था।
मामला यहां तक पहुंचा कि बाबर के सैनिक की भूख से मरने लगे थे।
शायबानी ने शर्त रखी कि बाबर अपने बहन की शादी मुझसे करवा देता है तो वो उसे छोड़ देगा।
भाई को बचाने के लिए उसने शायबानी से शादी कर ली।
लेकिन खानजादा की जिंदगी नरक बन गई थी।