Mughal: हरम के अंधेरे कमरों में होता था ये घिनौना काम, सच जान कांप जाएगी रूह
Mughal: मुगल राज में हरम का निर्णाम सिर्फ बादशाह की मौजमस्ती के लिए बनाए गए थे.
जानकारी के लिए बता दें कि Heram की व्यवस्था बाबर ने इसे शुरू किया था.
इतिहासकारों ने बताया कि अकबर के राज में हरम में करीब 5 हजार महिलाएं होती थी.
हरम में सिर्फ वो महिलाएं रहती थी, जिन्हें बादशाह दिल से पसंद करता था.
लेकिन कुछ गिनी चुनी औरतें ही बादशाह के नजदीक तक पहुंच पाती थीं.
हरम के कई हिस्से होते थे, सबसे खौफनाक हिस्सा हरम में पीछे की तरफ होता था.
हरम के पीछे वाले हिस्से में अंधेरे कमरे होते थे, महिलाओं को बंद कर दिया जाता था.
यहां वो औरते होती थी जो बादशाह के साथ बिस्तर पर सो चुकी हो.
ये काम हरम की रानियां करती थीं, ताकि वे महिलाएं बादशाह की खास न हो जाएं.
इन्हीं कमरों में फांसी घर भी होता था, जहां महिलाओं को मार दिया जाता था.