Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों को सौंप हुई है ये जिम्मेवारी, मिलती है इतनी सैलरी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों को सौंप हुई है ये जिम्मेवारी, मिलती है इतनी सैलरी

मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों को सौंप हुई है ये जिम्मेवारी

हर कोई इनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश करता है, कि रहन सहन कैसा है.


हर कोई इनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश करता है, कि रहन सहन कैसा है.

मुकेश अंबानी ने रिलायंस के चेयरमैन पद के लिए 15 करोड़ रु. की सैलरी का फैसला किया था.

DVS

मीडिया की जानकारी के अनुसार खुद Mukesh Ambani 2 सालों से सैलरी नहीं ले रहे हैं.

AVS

मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं ईशा, अकाश और अनंत अंबानी.

मुकेश Ambani ने तीनों को रिलायंस इंडस्ट्रीज में अलग-अलग काम की जिम्मेवारी दी हुई हैं.

SC

ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल और रिलायंस JIO इन्फोकॉम के निदेशक का पद पर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार ईशा की सैलरी 35 लाख रुपये महीना है.

SC

आकाश अंबानी रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं. जो टेलीकॉम और Jio सिनेमा देखते हैं.

SC

वहीं अनंत अंबानी मुंबई इंडियंस टीम के मालिक हैं. इनकी सैलरी 35 लाख रुपये महीना है.
 

Around The Web

Uttar Pradesh

National