Nita Ambani: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने पहने खास रंग के गहने, देखिए फोटो
Nita Ambani: नीता अंबानी अपने शानदार लाइफस्टाइल से अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं.
नीता अंबानी को अक्सर महंगी स्टाइलिश चीजें पहनने का शौक है.
इस तस्वीर में देख सकते है कि नीता अंबानी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.
नीता बहुत ही बेहतरीन डिजाइन वाले बेशकीमती गहने भी पहनती हैं.
नीता साड़ी में ही नहीं, बल्कि सूट, लहंगों में शानदार लुक देती है.
नीता अंबानी के साथ इन दिनों कई बॉलीवुड हसीनाएं भी जमकर ऐसे गहने पहन रही हैं.
साड़ियों के साथ उनके हरे एमरल्ड और डायमंड की ज्वेलरी का कलेक्शन भी बेहतरीन है.
हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाला नीता अंबानी का ये राजसी कुंदन हार भी कुछ कम नहीं है.
लकी हरे रंग के एमरल्ड, कुंदन और मीनाकारी वर्क का ये ज्वेलरी सेट भी खूब वायरल हुआ था.