NSE Index Nifty Record: NSE इंडेक्स निफ्टी पहली बार 20,000 के पार, तोड़े सारे रिकॉर्ड

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

NSE Index Nifty Record: NSE इंडेक्स निफ्टी पहली बार 20,000 के पार, तोड़े सारे रिकॉर्ड

news


NSE Index Nifty Record: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज के दिन बेहद ऐतिहासिक है. नेशल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी पहली बार 20,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. निफ्टी को 19,000 से 20,000 के आंकड़े को छूने में कुल 52 ट्रेंडिग सेशन लगे हैं. अडानी समूह के स्टॉक्स और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी ने माइलस्टोन हासिल किया है. वहीं बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 67,000 के पार जाने में सफल रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 550 अंकों के उछाल के साथ 67,156 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंकों के उछाल के साथ 20,000 के लेवल पर बंद हुआ है.  

Around The Web

Uttar Pradesh

National