हरियाणा की ये लड़की किसी एक्ट्रेस कम नहीं, हफ्ते में 2 दिन पढ़ाई से पास की UPSC परीक्षा

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

हरियाणा की ये लड़की किसी एक्ट्रेस कम नहीं, हफ्ते में 2 दिन पढ़ाई से पास की UPSC परीक्षा

AC


देवयानी सिंह एक आईआरएस ऑफिसर हैं.

इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दो दिन परीक्षा की तैयारी से हासिल कर ली थी

देवयानी की शुरुआती पढ़ाई चंड़ीगढ़ के एक स्कूल से हुई.

SC

देवयानी ने 2014 में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की.

इसके बाद देवयानी ने UPSC परीक्षा देने का इरादा बनाया और तैयारी शुरु की

देवयानी अपने शुरुआती दो प्रयासों में तो प्रीलिम्स पास भी नहीं कर पाई थी.

SC

तब वो तीसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची तो फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया.

देवयानी ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और साल 2018 में अपना चौथा अटेंप्ट दिया.

देवयानी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की.

VDS

लेकिन रैंक से नाखुश होकर हफ्ते में दो दिन की तैयारी से साल 2019 में परीक्षा दी

देवयानी ने परीक्षा पास करके ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National