UPSC Free Coaching: ये यूनिवर्सिटी UPSC के लिए करवा रही फ्री कोचिंग, 4 हजार प्रति माह स्टाइपेंड, आज आवेदन की लास्ट डेट

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

UPSC Free Coaching: ये यूनिवर्सिटी UPSC के लिए करवा रही फ्री कोचिंग, 4 हजार प्रति माह स्टाइपेंड, आज आवेदन की लास्ट डेट

UPSC Free Coaching:  काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अब आपको फ्री में सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग का मौका है.  इसके लिए आप फॉर्म 20 नवंबर तक भरे जा सकते हैं, यानि आज लास्ट डेट है.     अगर आप आवेदन करना चाहते हो तो बीएचयू के पोर्टल www.bhu.ac.in/dace पर कर सकते है. सिविल सेवा परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग डॉ. अंबेडकर उत्कृष्ठता केंद्र द्वारा चलाई जाती है.       नोटिफकेशन के अनुसार सिविल सेवा 2023-24 के लिए फ्री कोचिंग एसी और ओबीसी के लिए है. वहीं इस कोचिंग में एडमिशन के लिए केवल 100 सीटें होती हैं.       जिसमें से 70 फीसदी सीटें एससी और 30 फीसदी ओबीसी के लिए रिजर्व हैं. 100 सीटों में से 30 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए भी रिजर्व हैं.       एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं. सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 300 नंबर की होगी       जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर के होंगे. 4000 रुपये महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा.

UPSC Free Coaching:  काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अब आपको फ्री में सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग का मौका है.


UPSC Free Coaching:  काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अब आपको फ्री में सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग का मौका है.

इसके लिए आप फॉर्म 20 नवंबर तक भरे जा सकते हैं, यानि आज लास्ट डेट है.

ASC


अगर आप आवेदन करना चाहते हो तो बीएचयू के पोर्टल www.bhu.ac.in/dace पर कर सकते है.
सिविल सेवा परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग डॉ. अंबेडकर उत्कृष्ठता केंद्र द्वारा चलाई जाती है.

SAC


नोटिफकेशन के अनुसार सिविल सेवा 2023-24 के लिए फ्री कोचिंग एसी और ओबीसी के लिए है.
वहीं इस कोचिंग में एडमिशन के लिए केवल 100 सीटें होती हैं.

SCA


जिसमें से 70 फीसदी सीटें एससी और 30 फीसदी ओबीसी के लिए रिजर्व हैं.
100 सीटों में से 30 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए भी रिजर्व हैं.

CSA


एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं.
सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 300 नंबर की होगी

CSA


जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर के होंगे.
4000 रुपये महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National