IMD ने जारी किया मौसम का अलर्ट, आज बदल जाएगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

उत्तर भारत में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कई राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 22 और कल 23 जनवरी को मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं दक्षिण भारत में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तमिनाडु में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
आज से हरियाणा के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें दक्षिण हरियाणा के अधिकतर इलाके शामिल हैं।
मौसम विभाग ने आज भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में बारिश की संभावना जताई गई है।
जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू- कश्मीर और हिमाचल- उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। 22 जनवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है।