राजस्थान में 70KM तक की रफ्तार से चली आंधी

  1. Home
  2. Weather

राजस्थान में 70KM तक की रफ्तार से चली आंधी

thunderstorm

जयपुर, बीकानेर और चूरू में सुबह-सुबह धूल का गुबार छाया


जयपुर सहित राजस्थान के तमाम जिलों में सुबह-सुबह तेज आंधी चली। आसमान में धूल के गुबार छा गए। तेज हवाओं ने राहगीरों को परेशान भी किया। बीकानेर, चूरू में हवा की रफ्तार 70 तो जयपुर में 48KM प्रति घंटा दर्ज हुई। शनिवार को प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश चलने का अलर्ट जारी किया है। 9, 10 और 11 जून को भी कुछ जिलों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है।

आज जयपुर, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, फलोदी और अजमेर के कुछ हिस्सों में सुबह से बादल छाए हैं। इन जिलों में तेज हवा चल रही है। इससे पहले शुक्रवार को भी इनमें से अधिकांश जिलों में धूलभरी आंधी चली और कुछ स्थानों पर बारिश हुई।

जैसलमेर में ओले गिरे
झुंझुनूं के पिलानी में शुक्रवार दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। यहां एक इंच (24.5MM) बरसात दर्ज हुई। सीकर के फतेहपुर में भी 4MM बारिश हुई। उदयपुर, भीलवाड़ा, समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। साथ ही जैसलमेर में ओले भी गिरे।

राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात से तेज धूलभरी हवा चल रही है। जयपुर के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन पर इन हवा की गति करीब 48KM प्रति घंटा दर्ज हुई। शनिवार सुबह भी तेज हवा चली। इससे मौसम में ठंडक घुल गई।। कल भी जयपुर में दोपहर से मौसम में हुए बदलाव के बाद देर शाम तक आसमान में धूल के गुबार रहे। फागी रोड पर मुहाना, सायपुरा, शिकारपुरा समेत कई जगहों पर दिन में तूफानी बारिश हुई थी, जिससे तापमान में गिरावट हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National