मौसम का पूर्वानुमान हुआ जारी, पहाड़ो में फिर होगी बारिश, ठंडी हवा का अलर्ट जारी

  1. Home
  2. Weather

मौसम का पूर्वानुमान हुआ जारी, पहाड़ो में फिर होगी बारिश, ठंडी हवा का अलर्ट जारी

weather


मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा- पंजाब समेत उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 14 और 15 फरवरी को हरियाणा-पंजाब के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा और अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

इसके बाद 15 फरवरी को मौसम में बदलाव होगा और तापमान एक बार फिर गिरावट आएगी। आने वाले 3-4 दिनों में प्रदेश में तेज धूप खिलेगी। जिसके चलते लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होगा।

वही जम्मू-कश्मीर में अगले 3 दिनों तक बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष सर्दी काफी असामान्य रही है। रातें सामान्य से अधिक ठंडी और दिन सामान्य से अधिक गर्म रहे हैं। 

मौसम विभाग ने बताया कि इस बार सर्दियों में वर्षा की भी कमी देखने को मिली। जम्मू -कश्मीर में जनवरी में बारिश की भारी कमी देखी गई। आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 29 जनवरी तक 87 प्रतिशत से कम बारिश दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के मुताबिक आज कश्मीर में मौसम थोड़ा सक्रिय हो सकता है, जिससे वहां कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में 12 से 14 फरवरी तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने का अनुमान है। 

15 और 16 फरवरी को बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। पिछले 2 दिनों में रात के समय कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National