गांव बुटाना में माइनर की पटरी टूटने से गेहूं की फसल में भरा पानी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गांव बुटाना में माइनर की पटरी टूटने से गेहूं की फसल में भरा पानी

गांव बुटाना में माइनर की पटरी टूटने से गेहूं की फसल में भरा पानी


गोहाना:
 गांव बुटाना के खेतों में खंदराई माइनर की पटरी टूटने से गेहूं की फसल में पानी भर गया। करीब एक से डेढ़ फुट तक पानी भर जाने से फसल खराब होने की संभावना बन गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पीछे से पानी बंद करवा कर पटरी की मरम्मत शुरू करवा दी है।
 बुटाना डिस्ट्रीब्यूट्री से खंदराई माइनर निकलती है। माइनर से बुटाना व खंदराई गांवों के खेतों में सिंचाई होती है। जींद रोड स्थित नालंदा इंटरनेशनल स्कूल के निकट शनिवार रात को अज्ञात कारणों से माइनर की पटरी टूट गई। किसान मोनू कुंडू को रविवार सुबह उनकी गेहूं की फसल में पानी भरा होने की सूचना मिली तो वे खेत में पहुंचे। मोनू ने बताया कि उनके खेत के साथ ही माइनर की पटरी टूट है। उनके करीब ढाई एकड़ में एक से डेढ़ फुट पानी भर गया। खेत में गेहूं की फसल उगा रखी है जो पकने की कगार पर है। आसपास में भी कुछ एकड़ मेें पानी भर गया। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर पीछे से माइनर में पानी बंद करवाया गया। मोनू ने कहा कि उनकी फसल में अधिक पानी भरने से गेहूं में नुकसान होगा। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub