लोगों को हो रही उल्टी-दस्त की परेशानी, पिने लायक पानी नहीं मिल रहा ग़ाज़ियाबाद में

(K9 Media)
जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि जिस जगह पर पेयजल लाइन से सीवरेज मिला है,
वहां
पर सर्वे कराया जा रहा है। जल्द ही पाइपलाइन बदलवाई जाएगी। कुछ जगहों पर पानी में क्लोरीन नहीं मिली है,
वहां
क्लोरीनेशन कराया जाएगा।
गाजियाबाद में 36 और स्थानों पर पानी पीने लायक नहीं मिला है। यह पहली बार नहीं है। कई जगह पानी के साथ सीवर मिल चुका है। हर तीसरा नमूना फेल हो रहा है। कई जगह पेचिश का बैक्टीरिया ई-कोलाई भी पाया गया है। बारिश के इन दिनों में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त की परेशानी हो रही है। स्वर्णजयंतीपुरम में डायरिया से दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद पानी की गुणवत्ता को ठीक नहीं किया जा रहा है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जनवरी से अगस्त तक 565 स्थानों पर पानी की जांच की
गई, जिसमें 174 नमूने फेल हुए हैं। नगर निगम के जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी का कहना है कि
अगस्त में जिन स्थानों के नमूने फेल हुए हैं, उनमें अधिकांश में प्राइवेट बोरिंग या प्लांट का पानी इस्तेमाल किया जा
रहा है।
पाइपलाइन के लिए सर्वे शुरू
जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि जिस जगह पर पेयजल लाइन से सीवरेज मिला है,
वहां पर सर्वे कराया जा रहा है। जल्द ही पाइपलाइन बदलवाई जाएगी। कुछ जगहों पर पानी में क्लोरीन नहीं मिली है,
वहां क्लोरीनेशन कराया जाएगा।
दूषित पानी मिलने के बाद भी कार्रवाई सिफर
पिछले सात महीने में 175 स्थानों पर दूषित पानी मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसकी रिपोर्ट भी जीडीए,
नगर निगम और प्रशासन को भेजी जा चुकी है लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई
है।
12 दिन में डायरिया के मिले 360 केस
एमएमजी अस्पताल के के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले 12 दिनों में डायरिया के
360 केस मिले हैं। इसके अलावा टायफाइड के 84 मरीजों का उपचार किया गया है। वर्तमान में डायरिया के 17
मरीजों का इलाज चल रहा है। संयुक्त अस्पताल के फिजिशियन डॉ. आरसी गुप्ता का कहना है कि दूषित पानी पीने
से टायफाइड, पीलिया और डायरिया होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा चर्मरोग की भी परेशानी होती है।
अगस्त में मिला दूषित पानी
कोटगांव पार्क नगर निगम
लाल क्वार्टर हिंडन विहार सरकारी हैंडपंप
भोपुरा रमेश चंद्रा की झुग्गी
एकता विहार झुग्गी यूपी न्यू डिफेंस
यूपीएससी करहेड़ा एनआईएमटी टैप वाटर
शुक्र बाजार की झुग्गी महाराजपुर
खैराती नगर
कृष्णा विहार न्यू डिफेंस कालोनी
जनवरी से अब तक लिए गए पानी के नमूने
महीना नमूने लिए पास दूषित
मार्च 86 59 27
अप्रैल 88 55 33
मई 64 50 14
जून 76 54 22
जुलाई 91 54 37
अगस्त 110 74 36